Thursday, September 24, 2015

e-CAMP @ Hilly Area “Aravalli Range”

Posted by Unknown  |  5 comments


Example of Information and Communication Technology (ICT) for Rural And Tribal Development
भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा बहोत सारी योजनाए सामान्य और पिछड़े लोको के लिए पर्याप्त हे | इन अलग अलग योजनाओ के लाभ लेने के लिए बहोत सारे डाक्यूमेंट्स लोगो के पास होने जरुरी हे, जैसे की अपनी जाती का दाखिला, जन्म का दाखिला, अपनी पहचान का दाखिला, अपनी इनकम का दाखिला | ऐसे दाखिले अगर नहीं हे तो बहोत सारी योजनाए हमें पता होने के बाद भी हम योजनाए का लाभ नहीं ले सकते | कई बार सिर्फ एक डॉक्यूमेंट ना होने से भी लोग परेशान होते हे और उसे लाभ नहीं मिलता हे |

सामान्य लोगो के लिए ये दाखिले करवाने के लिए सरकारी ऑफिस के बहोत चक्कर काटने के बाद भी दाखिले नही मिलते हे, बहोत लोग बहोत दूर गावो में रहेते हे और ऐसे चक्कर काटने से वो हिम्मत हार कर बाद में वो योजना का लाभ लेना ही छोड़ देते हें, ऐसे बहोत सारे लोग अपने देश में हे जो शहेरो से बहोत दूर रहेते हे |

Information and communication Technology (ICT) के उपयोग से इस प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए हमने सोचा की लोगो के साथ मिलकर लोगो के लिए उसका online documents download करने के लिए एक Digital Camp करे और इस Camp के जरिये गाव के जो Youth हे जो internet का उपयोग करते हे और उसके उपयोग से दाखिले और योजनाओ के फॉर्म online download करे, जिससे लोगो को दाखिला और योजानाओ के फॉर्म लेने के लिए बहोत दूर शहर तक जाने से राहत करवा सके |

Gujarat के Aravalli डिस्ट्रिक्ट में एक पंचायत (कंतालु) में हमने लोगो के साथ एक इ-कैंप (Electronic Camp) रखा | जिस कैंप में गांवके बहोत सारे लोग आये और लोगो को और खास करके उस ग़ाव के youth को Information and communication Technology (ICT) और उसके उपयोग के बारे में बताया | internet से जो लोगो के आधारकार्ड नहीं मिले थे उस लोगो को online Adhaar (e-Adhaar) download करके डेमो भी दिखाया |

जिस कार्ड के लिए बहोत सारे चक्कर काटने के बाद भी 2013-2014 से लोग आधारकार्ड का इंतजार कर रहे थे ऐसा कार्ड अपने गाव में बैठे बैठे निकलते हुए देख कर सरपंच भी बहोत खुस हुए और सभी का आभार माना | लोगो को भी Adhaar card से रुकी हुई योजनाये का लाभ मिलना चालू हो जायेगा |

“Facts & Figures”
  • Date: September 11, 2015
  • Place: Kantalu, Aravalli, Gujarat.
  • Participation of communities were good (~80)
  • Female participation was noticeable during the camp too (~30)
  • Local support was very good, especially Mr. Rambhai Katara, Sarpanch 
  • Local Support of e-Gram Team and staff of Kantalu Panchayat


Other Activities:
Provided information to people about Grameen Sushasan Pariyojana (GSP) Programme of AKRSP-India & DSC India by Mr. Bharat Bhai & Mr. Udaysinh
Provided awareness to people regarding Mobile Radio program of AKRSP-India by Mr. Ashok Katara


I would like to show my gratitude Mr. Govind Desai, Manager – Village Institutions, Aga Khan Rural Support Programme (India) for giving a good idea about “e-CAMP”.

I would also like to expand my deepest gratitude to Mr. Udaysinh for writing report in Gujarati language, Mr Bhavsinh to provide nice clicked photos, Mr Mansukh Chandpa for previous report, Mr Sourabh Parashar for provide good name for this camp and Mr Dasharath Bhai, Mr Dhavan Bhai, Mr Mahendra Bhai, Mr Ketan Bhai and all have directly and indirectly helped me.
Title Photo Credit: By TeshTesh (Own work) via Wikimedia Commons

Thursday, September 24, 2015 Share:

5 comments :

back to top