Friday, November 6, 2015

“AADHAR” कार्ड या “PLATINUM” कार्ड...?

Posted by Unknown  |  7 comments

हम सब जानते की भारतदेश में सरकारी दस्तावेज बनवाना जितना आसान है, उतना ही मुस्किल हे | किसी किसी के लिए बिना पढाई के इंजिनियर और डॉक्टर का फ़र्जी दाखिला मिल जाता है, तो किसी किसी को अपना जन्म का दाखिला करवाने में भी एक साल चला जाता है |

Image Source: aadharcarduidai.com
में यहाँ ऐसे ही एक बहु चर्चित दाखिले की बात कर रहा हूँ, जो दाखिला अपने भारतदेश के एक महान राजनैतिक पक्ष ने “आम आदमी का अधिकार” के नाम से लाने के लिए जितना जोर था उतना निकाल दिया और इतने ही बड़े दूसरे राजनैतिक पक्ष ने अपना जोर वो दाखिला ना लाने में निकाल दिया था | आख़िरकार उस समय की शक्तिमान राजनैतिक पक्ष वो दाखिला करवाने का कानून बना दिया | जब संसद बहुत जोर शोर शराबे से कानून बना दिया तो कहीं लोगो ने उसका विरोध किया की इतने सारे दाखिले भारतदेश में पहले से है तो एक और क्यों ? पर दूसरा पक्ष ये दलील से जीत गया की हम एक ऐसा दाखिला बनायेगें की उसमें बाकी सारे दाखिले समां जाये उसमे जन्म तारीख प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ सब एक साथ आ जाये, यहाँ तक की मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक अकाउंट और बायो मेट्रिक डिटेल्स को एकसाथ जोड के बहोत सारी जूठी   डिटेल्स को पकड़ भी सकेंगे |  
      
    अब देखा जाये तो वो लोग भी सही थे, ये बात अब पता चलती है | सुप्रीम कोर्ट ने भी बहुत सारे बयानों के माददेनजर रखते हुए ये नतीजा निकला कि जो चाहे वो दाखिला बनाये जो न चाहे वो ना बनायें | ये नतीजे से आम लोगों को हर बार की तरह सुप्रीम कोर्ट ने खूब चुसी हुई चिन्गुम दे दी की चूंसो तो कुछ मज़ा न आयें और फेंको तो लगे की यार मुँह में थी तो अच्छा था |
   
    अब आप समझ गए होंगे की आम आदमी का अधिकार यानि की “आधारकार्ड” | सुप्रीम कोर्ट ने बोला की आधारकार्ड जरुरी नहीं है, पर जब बैंक में गैस की सबसिडी लेने जाओ तो आधारकार्ड जरुरी है, जनधन का खाता खुलवाने जाओ तो आधारकार्ड जरुरी है, बच्चे की पढाई की स्कॉलरशिप के लिए बच्चे का आधारकार्ड जरुरी है, यहाँ तक की विकलांग, विधवा और वृध्धों को भी आधारकार्ड के बिना पेंशन नहीं मिलता है |

    अभी तक की तो परेशानी तो सिर्फ बातो के जरिये थी अब कुछ सही वाली परेशानी देखते है, हमने आगे बातों में देखा की एक राजनीतिक पक्ष आधार कार्ड का विरोध कर रही थी उसका कारण ये भी बताया था की इतने बड़े देश का दाखिला निकलवाना कोई आसान काम नहीं है, लोहे के चने चबाना जैसा काम है, पर दूसरी पार्टी ने खुद बोले हुए काम को करने के लिए बहुत सी प्राइवेट कंपनियों को टार्गेट दे दिये और भारतदेश में टार्गेट वाला काम कैसे होता है वो हम सब जानते हे |

      इस प्राइवेट कंपनीयो ने तो हद ही कर दी, जल्दी जल्दी टार्गेट को पूरा करने के लिए किसी-किसी कंपनी ने तो पुरे ग़ाव के सभी लोगों की जन्म तारीख 01 January कर दी, क्योंकि अगर किसी की सही जन्म तारीख लिखेंगे तो टाइप करने में टाइम लगता हे, इससे अच्छा हे की बिना देखे बस 01 January लिख दे | अब वो प्राइवेट कंपनी के आलसी और ज्यादा स्मार्ट लोगो की आलस के लिए ये बेचारे सामान्य गरीब लोग कितने हैरान परेशान होते है वो कभी देखा होता तो एक बार दिल से आवाज़ जरुर आती की बस अपनी टाइपिंग की आलस से किसी का राशन, किसी वृध्ध, विकलांग या विधवा का पेंशन रुक जाता है | खुद के पाँव से चल न सकने वाले को ये जन्म तारीख सही करने के लिए तहसील या जिला जाना पड़ेगा, एक दिन का काम तो ठीक है पर जितना वो एक दिन में कमाता है उसे ज्यादा वो ये 01 January  को सही करने में लगा देने के बाद भी पता नही की कब उसको आधारकार्ड मिलेगा | 
    
    जैसे की हमने आधारकार्ड के लिए जो लोगों का एक बार एनरोलमेंट हो गया है, उसको ऑनलाइन सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने के लिए एक डिजिटल सहयोग कैंप नाम से गुजरातमे नर्मदा जिलामे देडियापाडा और साग्बारा तहसील में उमराण, कुंडीआम्बा, कोल्वान पंचायतों और उसके आसपास के गावों में एक कैंप किया था | एक तरफ भारत में कुछ लोग इस कार्ड का विरोध कर रहे है और यहाँ आधार कार्ड का नाम सुनके खुद का इ-आधार (आधार कार्ड की सॉफ्टकॉपी) लेने के लिए इतने लोग आये की जैसे मेला लगा हो | 

Image Source: Aadhar Card Official Website
    इ-आधार लेने आये हुए लोगो में कहीं वृध्धो, विधवा महिलाए, विकलांग ऐसे थे जिसने 2013 और 2014 में एनरोल कर दिया है पर आज तक आधार कार्ड नहीं मिला, और उससे सरकार की राहत रुकी हुई हे | ये कार्ड मिलने से उसके चहेरे की खुशी PLATINUM कार्ड मिलने से कम नही थी | J

Friday, November 06, 2015 Share:

7 comments :

  1. Deep research and thinking... brings out the hollowness of the government... nice work.

    ReplyDelete
  2. great writing.. keep it up.. (y)

    ReplyDelete
  3. It is really good our government. Wah Bhai Wah..Our country will go up further...haahahhahah

    ReplyDelete
  4. It is really good our government. Wah Bhai Wah.....Our country will go up further.hahahahah

    ReplyDelete
  5. Nice article ...!!!

    ReplyDelete

back to top